कैसे हुआ हमला
लंबे समय से अखिल मुजफ्फर नगर में ही रह रहा था. रविवार देर शाम को कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है. बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय अखिल गुप्ता के साथ मुजफ्फरनगर के न्यू मंडी पुलिस थाना क्षेत्र में जानसठ रोड पर यह घटना हुई. उस समय अखिल घर के लिये लौट रहा था. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद अखिल को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आसाराम के कई बड़े राज खोले अखिल ने
उल्लेखनीय है कि सात साल तक अखिल आसाराम का रसोइया और निजी सहायक रहा है. अखिल ने पुलिस के सामने आसाराम के कई बड़े राज खोले थे. बताया जा रहा है कि सूरत की जिन दो बहनों ने आसाराम के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था, उसी रिपोर्ट में अखिल का नाम भी शामिल था. इसी रिपोर्ट के बाद सूरत पुलिस उसे गवाह बनाने के लिये सूरत ले गई थी. अखिल ने मामले को लेकर गुजरात की अदालत में अपना बयान भी दर्ज कराया था.

यौन शोषण का क्या था आरोप
गौरतलब है कि आसाराम के खिलाफ सूरत की दोनों बहनों ने रिपोर्ट में 2001 में शांति कुटिया में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. इस वारदात के समय अखिल आश्रम में ही मौजूद था. हाल ही में आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका पहले ही लग चुका है. सर्जरी करवाने के लिए आसाराम की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया गया था. ऐसे में शीर्ष अदालत ने कहा था कि मेडिकल रिपोर्ट पर गौर करें तो उन्हें सर्जरी की कोई जरूरत नहीं है. उनकी बीमारी दवाइयों से ही सही हो जाएगी.

एक नजर पीछे भी
बताते चलें कि एक जनवरी को चेकअप के लिए आसाराम को दिल्ली के एम्स में लेकर आया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने उनके स्वास्थ्य को लेकर टेस्ट कराने का आदेश दिया था. ऐसा इसलिये भी किया गया था ताकि यह पता लग सके कि उन्हें सर्जरी की जरूरत है भी या नहीं. आसाराम को सितंबर 2013 में गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले 20 अगस्त 2013 को उनके खिलाफ जोधपुर आश्रम में यौन शोषण का मामला दर्ज कराया गया था.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk