प्रसिद्ध गायिका आशा भोंसले ने सर्वाधिक एकल स्टूडियो रिकार्डिग करके अपना नाम गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज करा लिया है. 78 वर्षीय आशा ने 11 हजार गाने रिकार्ड कराए हैं, जिनमें एकल, युगल और समूह गीत शामिल है. उन्होंने 1947 से लेकर अब तक करीब बीस भाषाओं के

गीतों को अपनी आवाज दी है.

लंदन में आयोजित एशियाई पुरस्कार समारोह में उन्हें यह सम्मान दिया गया. आशा ने गिनीज सम्मान पाने में मदद के लिए संगीत शोधकर्ता विश्वास नेरूरकर का धन्यवाद किया.आशा ने कहा, आज मुझे लग रहा है कि मैं दुनिया की प्रतिष्ठित और मान्यता प्राप्त गायिका हूं. मैं आशा करती हूं

कि मेरे चाहने वालों का यह प्यार हमेशा बना रहे.

गौरतलब है कि जल्दी ही वह बड़े पर्दे पर अभिनय करती भी नजर आएंगी. उनके अभिनय वाली पहली फिल्म माई पूरी हो चुकी है और जल्द ही रिलीज होने वाली है. आशा ने अपने प्रशंसकों से कहा, जिस तरह आपने मेरे गानों को सराहा है, उसी तरह मेरे अभिनय को भी सराहें.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk