जिस पुलिस का काम पब्िलक को सेफ्टी देना होता है, अब वही पुलिस हमारे देश में सेफ नहीं लग रही है. हाल ही में यूपी के प्रतापगड़ डिस्िट्रक के कुंडा में डीएसपी के मर्डर का मामला सामने आया था. ऐसा ही एक मामला अब पंजाब के तरनतारन में सामने आया है. जहां एक एएसआई की मौत हो गई है.

बनाया था बंधक

पंजाब के तरनतारन में किसानों के प्रोटेस्ट के दौरान नेताओं को अरेस्ट करने गए एएसआई की मौत हो गई है. इस एएसआई को किसानों ने बंधक बनाया था. किसान तेल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे थे. यह मामला तरनतारन के जाबोला गांव का है.

मौत की वजह साफ नहीं

एएसआई की मौत वेडनेसडे की सुबह ही हुई है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उसकी मौत किन कारणों से हुई है. एएसआई की मौत का मामला पंजाब में तूल पकड़ सकता है.

National News inextlive from India News Desk