दुबई (एएनआई)। एशिया कप 2022 के लीग मैच खत्म हो चुके हैं और आज शाम से सुपर-4 मुकाबले शुरु हो रहे हैं। क्वालीफाई की हुई चार टीमों में अब फाइनल में प्रवेश करने के लिए जंग होगी। एक तरफ ग्रुप- A से भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 में क्वालीफाई की है। वहीं ग्रुप-B से श्रीलंका और अफगानिस्तान ने क्ववालीफाई किया है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को एक बार क्रिकेट की सबसे बड़े राइवल माने जाने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखने को मिलेगा। दोनों टीमें कल रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से भिड़ेंगी।

पिछले मुकाबले से लेनी होगी सीख
भारत और पाकिस्तान के लीग मैच में भारतीय गेंदबाजो ने अच्छा प्रदर्शन किया था। भारत के गेंदबाजों ने अपनी कसी गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान को 147 रन पर 1 गेंद शेष रहते हुए ऑल ऑउट कर दिया था। इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम को अपना पहला झटका जल्द ही लग गया। भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बिना रन बनाए ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद पिच पर आए पिछले कई समय से अपनी फार्म से जूझ रहे विराट कोहली ने क्रीज पर टिक कुछ अच्छे शॉट दिखाए। 148 रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली (35), रवींद्र जडेजा (35) और हार्दिक पांड्या (33 *) ने योगदान दिया और हार्दिक ने छक्का लगा टीम को जीत दिलाई।

केएल का फार्म परेशानी का सबब
मौजूदा भारतीय टीम का जहां एक तरफ मिडिल ऑडर मजबूत नजर आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल लगातार अपनी फार्म से जूझ रहे हैं। केएल ने भले ही हांग-कांग के खिलाफ कुछ रन बनाए हो लेकिन उनके बल्ले में वो धार दिख नहीं रही है, जो भारत के लिए परेशानी का सबब है। वहीं पिछले मैच में बेहतरीन प्रर्दशन करने वाले भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी अपनी घुटने की चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए है।

पाकिस्तानी पेसर ने दिखाया दम
एशिया कप में अब तक पाकिस्तान की गेंदबाजी शानदार रही है। युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अब तक खेले गए दो टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और शाहीन शाह अफरीदी की जगह काफी हद तक भर दी है। तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी भी शानदार रहे हैं। इस टूर्नामेंट में स्पिनर पाकिस्तान की सबसे बड़ फैक्टर रहे हैं, जिसमें स्पिनर मोहम्मद नवाज छह विकेट लेकर शीर्ष पर हैं। लेग ब्रेक गेंदबाज शादाब खान भी ज्यादा दूर नहीं हैं, पांच विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं। अगर पाकिस्तान को यह मैच जीतना है तो पेस और स्पिन को शानदार प्रदर्शन करना होगा। अपने दूसरे लीग मैच में पाकिस्तानी बॉलर्स ने हांग-कांग की टीम को महज 38 रन पर ऑल-ऑउट कर दिया।

ये है दोनों टीमें
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान
पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk