कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Asia Cup 2023 : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम सुपर 4 राउंड के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर एशिया कप फाइनल में जगह बना चुकी है। 17 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होना है। फाइनल से पहले शुक्रवार को भारतीय टीम सुपर-4 राउंड का अपना आखिरी मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मैच में उसके सामने बांग्लादेश की चुनौती होगी। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच के नतीजे से कोई फर्क नहीं पडऩा है। भारत जहां फाइनल में पहुंच चुका है। वहीं, बांग्लादेश की टीम फाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। एशिया कप में भारत का अब तक का प्रदर्शन बेहतर रहा है। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, किशन सभी अपने बल्ले की ताकत दिखा चुके हैं।

श्रेयस अय्यर को मिल सकता है माैका

चोट के कारण टीम से बाहर हुए श्रेयस अय्यर को बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। गुरुवार को वो प्रैक्टिस में पसीना बहाते नजर आए। बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका दिया जा सकता है, क्योंकि भारत को इस मैच के नतीजे से कोई अंतर नहीं पडऩा है। चोट ने बढ़ाई बांग्लादेश की चिंता बांग्लादेश की टीम विकेटकीपर-बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम के बिना खेलेगी। इससे पहले, तमीम इकबाल और इबादत हुसैन पीठ और घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए, जबकि लिटन दास वायरल बुखार के कारण लीग चरण से चूक गए। नजमुल हुसैन शान्तो, जिन्होंने लगातार मैचों में 89 और 104 रन बनाए, हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर हैं।

टीम स्क्वॉड इंडिया में शामिल प्लेयर

टीम स्क्वॉड भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा। बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक बिजॉय, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदय, अफिफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, नईम शेख, शमीम हुसैन, हसन तमीम और तंजीम हसन साकिब।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk