नई दिल्ली (पीटीआई)। यूपी समेत छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए गुरुवार को मतदान शुरू हो गया। बिहार के मोकामा और गोपालगंज विधानसभा क्षेत्रों, महाराष्ट्र के अंधेरी (पूर्व), हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनुगोड़े, उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा के धामनगर में मतदान हो रहा है। मतदान को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिन सात सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें बीजेपी के पास तीन, कांग्रेस के पास दो जबकि शिवसेना और राजद के पास एक-एक सीट थी। पार्टियों ने चुनाव को हल्के में नहीं लिया है, बल्कि इसके लिए जोर-शोर से प्रचार किया है। वोटों की गिनती 6 नवंबर को होगी।

मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग की जाएगी

चर्चा है कि भाजपा सहानुभूति मतों के आधार पर उत्तर प्रदेश में गोला गोकर्णनाथ सीट और बीजद शासित ओडिशा में धामनगर सीट को बरकरार रखना चाहती है क्योंकि उसने मौजूदा विधायकों के बेटों को मैदान में उतारा है जिनकी मृत्यु के कारण उपचुनाव हुआ। चुनाव आयोग ने मुनुगोड़े में 3,366 राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा कर्मियों की 15 कंपनियों की तैनाती समेत मतदान के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग की जाएगी।

National News inextlive from India News Desk