इसमें इंटेल एटम जेड 2560डुअल कोर प्रोसेसर और 1 जीबी का रैम है. यह इंटेल प्रोसेसर के साथ 3जी कनेक्टिविटी वाले एंड्रॉइड 4.1प्लेटफॉर्म पर ये फोनपैड रन करेगा. इसमें 3जी कनेक्टिविटी के साथ फुल टेलीफोनी सपोर्ट है.

मैटेलिक डिजाइन के इस फोनपैड का वेट340 ग्राम है. इसमें 8जीबी इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी स्लॉट से 32जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.

इसमें 1.6जीएचजेड इंटेल डुअल कोर प्रोसेसर है. यह इंटरटेनमेंट के लिए भी पोर्टेबल और पर्फेक्ट है. यह फोनपैड7 बर्लिन में ऑर्गनाइज किए गए आइएफए 2013 में सितंबर में ही अनाउंस किए गए थे.

इस डिवाइस में ऑटोफोकस के साथ 5मेगापिक्सल ऑटोफओकस रियर कैमरा और 1.2मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हैं जिससे 1080पिक्सल फुल हाई डेफिनिसन वीडियो रिकार्डिग की जा सकती है.

यह नया फोनपैड 3950एमएएच की बैटरी के साथ है. इस फैबलेट की बैटरी लाइफ दस घंटे की है. क्लियर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें एसस सोनिकमास्टर ऑडियो टेक्नॉलोजी के साथ मैक्सऑडियो3 का यूज किया गया है. इस फोनपैड का प्राइस Rs. 17,999 है.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive