पास में घायल मिला कोबरा

इंदौर के कमला नेहरू प्राणी उद्यान में कल सुबह तड़के बाघ की मौत की खबर से हड़कंप मच गया. कर्मचारी से लेकर जू प्रशासन तक बाघ के बाड़े में पहुंच गए, लेकिन बाद में पता चला कि एक कोबरा सांप ने सफेद बाघ को डंस लिया, जिससे बाघ की मौत हो गयी. प्राणी उद्यान के प्रभारी डॉ उत्तम यादव के अनुसार, सुबह उद्यान के कर्मचारियों ने तीन वर्षीय सफेद बाघ राजन को उसके पिंजरे से मरा हुआ पाया. कर्माचारियों को वहीं पिंजरे में एक कोबरा सांप भी घायल हालत में मिला है. जिससे यह साफ है कि बाघ और कोबरा में पहले काफी भिड़ंत हुई. हालांकि बाद में सांप ने बाघ को डंस लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि राजन को कुछ ही दिन पहले भिलाई से वहां लाया गया था. यादव के अनुसार, बाघ के शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया है, जिसमें बाघ की के शरीर में जहर पाया गया है.

 

भिलाई के लोग हुए आहत

वहीं राजन की मौत की खबर जैसे ही भिलाई पहुंची लोग वहां आहत हो गए. कुछ ही दिन पहले यहां पर उससे जुड़े लोगों ने उसे पाल पोस कर इंदौर भेजा था. राजन काफी एक्िटव रहता था. राजन का जन्म अगस्त 2013 में हुआ था. 19 नवंबर 2014 को उसे इंदौर भेजा गया था. वह बचपन से ही बहुत चंचल था.वहीं सूत्रों ने यह भी बताया कि पिछले साल भी किंग कोबरा और वाइट टाइगर के बीच भिड़ंत हुई थी, जिसमें 9 फुट लंबा किंग कोबरा अपनी जान गंवा बैठा था.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk