10 पॉवर बाइक पर नजर आएंगे ब्लैक कमांडो
एसएसपी यशस्वी यादव ने बताया कि बढ़ते क्राइम रेट को डाउन करने के लिए सिटी में हाईटेक पुलिसिंग की जरूरत है। यशस्वी यादव ने बताया कि उन्होंने ब्लैक केट कमांडोज की तर्ज पर एक टीम का गठन किया है। और खुद ही टीम को लीड करेंगे। टीम का नाम ब्लैक कोबरा या फिर बीट मार्शल के नाम से जाना जायेगा। पुलिस भर्ती से टीम में वहीं कमांडो शामिल हुए है जिसकी फिटनेस आर्मी मैन की तरह है। कमांडो को 110 पॉवर बाइक मिलेगी, जिससे वो सिटी का मूवमेंट करेगे।
बाइक में होगा जीपीएस सिस्टम, 12 घंटे होगे ऑन रोड
कमांडोज की बकायदा शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस भी करायी गई है। इसके बाद उन्हें ब्लैक ड्रेस, सिर पर ब्लैक साफा, कार्बाइन, हाईटेक पिस्टल्स, ग्लब्स, हेलमेट और वाकी-टाकी दी जायेगी। कमांडो सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक रोड्स पर नजर आएंगे। दरअसल ये अपनी लोकेशन चाहकर भी नहीं छुपा पायेंगे क्योकि इनकी पॉवर बाइक में जीपीएस सिस्टम लगा रहेगा, जो कमांड ऑफिस यानी एसएसपी को उनकी लोकेशन बताता रहेगा।
परिन्दों की तरह, पलभर में कवर कर लेंगे एरिया
कमांडर यानी एसएसपी को स्पेशल टीम ऑन कॉल कवर करेगी.  यदि किसी एरिया में कोई लूट या फिर डकैती की वारदात घटित हो गई। तो ये कमांडो एक कॉल पर पूरे एरिये में परिन्दों की तरह फैल जायेगे। अहम है कि अत्याधुनिक असलहों से लैस कमांडोज सिटी की पुलिस पर नजर रखेगी। कोई भी पुलिसकर्मी अगर गलत करता मिला तो उसकी भी सूचना वो डायरेक्ट कमांड ऑफिस को देंगे। कमांड ऑफिस से निर्देश मिलते ही वो उस पुलिसकर्मी पर भी कार्यवाही कर सकते। फिर वो किसी भी रैंक का अफसर हो।
ये है कमांडो के चैलेंज भरे प्वाइंट्स
कमांडोज लगातार बाइक से पेट्रोलिंग पर रहेंगे। इनकी ड्यूटी बैंक के इर्द-गिर्द, लूट प्वाइंट्स, छेडख़ानी रोकने के लिए गल्र्स कॉलेज, मॉल्स, सिनेमा हॉल और सूनसान गलियों पर फोकस करेंगे। इसके अलावा इन कमांडोज का मूवमेंट ड्रग्स बिकने वाले एरियाज में ज्यादा रहेगा। शक होने पर कमांडो को स्पेशल पॉवर दी गई है कि वो किसी को भी कहीं भी चेक कर सकते है।
मुंबई, चेन्नई और कोलकता में है ऐसी पुलिसिंग
क्राइम कंट्रोल करने और अंडरवल्र्ड पर अपना प्रेशर बनाने के लिए ब्लैक कमांडो की टीम मुंबई, चेन्नई, दिल्ली और कोलकता में बनाई गई थी। टीम के गठन होने के बाद एक हद तक क्राइम रेट डाउन  भी हुआ था। सिटी के कई एक्सपट्र्स पुलिस ऑफिसर्स का मानना है कि सिटी में ऐसी ही हाईटेक पुलिसिंग की जरूरत थी। बस इसका तरीके से इंप्लीमेंट्स कराया जाये।
कोट
150 कमांडो को ट्रेंड किया गया है इन्हे हाईटेक वेपंस से लैस किया गया है। मैं खुद इन्हें लीड करूंगा। कोई भी क्राइम होता है तो कमांडोज कुछ मिनटों में पूरे एरिया का कवर कर लेंगे।
                   - यशस्वी यादव, एसएसपी

 

Report By: Vipin Gupta

vipin.gupta@inext.co.in