काफी लोग अभी भी लापता

इस मामले में काफी सारे लोग अभी भी लापता हैं. गौरतलब है कि मरने वाले सभी लोग प्रवासी हैं. इस हादसे में अभी कई सारे लोग लापता हैं. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए लीबिया में नौसेना के स्पोक्सपर्सन अयूब कसीम ने कहा कि सोमवार को नौसेना ने नाव के सहारे तैर रहे करीब 22 लोगों को बचा लिया. इसके बाद नौसेना ने पानी में से 20 शवों को बाहर निकाला.

इटली जा रहे थे प्रवासी

प्रवासियों से भरी यह नाव लीबियाई राजधानी त्रिपोली से करीब 100 किमी पहले डूब गई थी. इस हादसे में लापता लोगों की जांच के लिए नौसेना पुरजोर कोशिश कर रही है. इस मामले में एक जानकारी सामने आई है कि नाव पर सवार 150 लोग सहारा डेजर्ट के साउथ रीजन से आए थे और खतरे से भरे हुए लीबिया के तट को पार करके इटली या माल्टा के तट पर जा रहे थे.

हर साल मरते हैं हजारों प्रवासी

इस रास्ते से गुजरते समय हर साल हजारों की संख्या में प्रवासी काल के गाल में समा जाते हैं. दरअसल कुछ प्रवासी इटली पुलिस द्वारा गिरफ्तार हो जाते हैं. इस साल लगभग अस्सी हजार लोग इटली पहुंचे हैं. वहीं 2011 में यह संख्या तिरेसठ हजार थी.

International News inextlive from World News Desk