- आवास विकास-1 में यूनियन बैंक के एटीएम में चोरी का प्रयास, एटीएम खोला लेकिन कैश तक नहीं पहुंच सके

KANPUR: अर्मापुर में एटीएम से लाखों रुपए की चोरी की वारदात को पुलिस अभी तक खोल नहीं पाई है वहीं सैटरडे देर रात चोरों ने एक बार फिर एटीएम तोड़ कर चोरी का प्रयास किया। इस बार चोरों ने कल्याणपुर आवास विकास-1 में पुलिस पिकेट के ठीक सामने लगे यूनियन बैंक के एटीएम को निशाना बनाया। शटर के ताले तोड़ कर घुसे चोरों ने एटीएम की पॉवर काट दी, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी करेंसी चेंबर को खोलने में नाकाम रहे तो भाग निकले। सुबह पुलिस को इसकी सूचना मिली तो उसके हाथ पांव फूल गए।

25 लाख्ा कैश था

किसी गार्ड की ड्यूटी नहीं लगने के कारण यह एटीएम रात में बंद कर दिया जाता है। शनिवार रात इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने एटीएम पर धावा बोल दिया। सुबह एटीएम का शटर टूटा होने की पुलिस को जानकारी हुई तो एसएचओ देवेंद्र विक्रम सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। कैश रखने वाली सिक्योर वैल्यू इंडिया लिमिटेड के अधिकारी लोकेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे। अधिकारी के मुताबिक, एटीएम में 25 लाख कैश था जो पूरी तरह सुरक्षित है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। पिकेट प्वाइंट होने की वजह से यहां हर घंटे सिपाही राउंड लेते हैं।