PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के नॉर्थ हाल में सोमवार को वीसी प्रो। आरएल हांगलू के हिन्दी में प्रकाशित पहले काव्य संग्रह 'हसरतें' का विमोचन समारोह आयोजित किया गया। संग्रह का विमोचन करते हुए प्रख्यात आलोचक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि आम आदमी की हसरत उसका रोजमर्रा का जीवन होता है। लेकिन प्रो। हांगलू की हसरत देश और समाज से जुड़ी हैं।

सामाजिक अनुभव बिना कविता नहीं

इस मौके पर प्रो। हांगलू ने कहा कि कविता एक सामाजिक उत्पाद है। व्यक्ति अपने सामाजिक अनुभव के बिना कविता नहीं लिख सकता है। संचालन डॉ। धनंजय चोपड़ा का रहा। इस मौके पर चीफ प्रॉक्टर प्रो। आरके दुबे, रजिस्ट्रार प्रो। एनके शुक्ला, प्रो। असीम मुखर्जी, प्रो। संतोष भदौरिया, डॉ। चितरंजन कुमार आदि मौजूद रहे।

बॉक्स

ज्ञापन देने पहुंचे छात्रों को भगाया

जिस वक्त नॉर्थ हाल में पुस्तक विमोचन समारोह चल रहा था उस दौरान पूर्व उपाध्यक्ष अखिलेश यादव अपने समर्थकों के संग पहुंचे। वह वीसी से मिलकर छात्रसंघ बहाली और अपने ऊपर निलंबन व ब्लैक लिस्टेड को समाप्त करने संबंधित ज्ञापन देना चाहते थे। जैसे ही छात्र हाल की ओर बढ़े विवि व पुलिस प्रशासन ने छात्रों को खदेड़कर गेट से बाहर कर दिया। अखिलेश यादव ने चीफ प्रॉक्टर पर आरोप लगाया कि उन्होंने मेरी डिग्री रद करने की धमकी दी है।