साउथ अफ्रीका के अगेंस्ट 5 मैचों की सीरीज के लास्ट मैच में जीत हासिल करके ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 4-1 से जीत हासिल कर ली और इस के साथ ही ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर वन डे रैंकिंग में नंबर वन बन गया है. चार बार क्रिकेट वर्ल्ड  चैम्पियन रह चुकी ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज की हेल्प से 114 रेटिंग प्वाइंट लेकर थर्ड प्लेस पर थी. इस जीत के बाद अब उसके इंडिया के बराबर 117 प्वाइंट हैं लेकिन उसे डिस्मल के बाद की काउंटिंग के बेस इंडिया से 0.2 प्वाइंट की एज मिल गयी और इस तरह वो नंबर वन की रैंकिंग हासिल करने में सक्सेजफुल रहा.

वहीं साउथ अफ्रीका के प्लेयर क्विंटन डिकाक की सेंचुरी भी उनको जीत नहीं दिला पायी और लास्ट मिनट्स में फिफ्थ और लास्ट ODI में डकवर्थ लुईस सिस्टम से दो विकेट से जीत हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया फिर से नंबर एक रैंकिंग पर आ गया. डिकाक ने 123 गेंदों में 14 चौकों की हेल्पे स 107 रन बनाये जो उनकी वनडे में सिक्स्थ और ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट फर्स्ट सेंचुरी है.

Australia vs South Africa

डिकाक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सेंचुरी जड़ने वाले फर्स्ट साउथ इंडियन बैटसमैन बने जिस की वजह से RSA ने छह विकेट पर 280 रन बनाये. रेन इंट्रप्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया को 48 ओवर में 275 रन का टारगेट मिला और उन्होंने 47.1 ओवर में आठ विकेट खोकर इसे अचीव कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के तीन बैटसमैन एरोन फिंच (76), शेन वाटसन (82) और मैन ऑफ द सीरीज बने स्टीवन स्मिथ (67) ने हॉफ सेंचुरीज लगा कर इस जीत में इंर्पोटेंट रोल प्ले किया. जब ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों के अंदर अपने आखिरी के पांच विकेट खो दिए तो मैच में काफी इंट्रस्टिग और एक्साइटिंग ट्विस्ट आ गया था. हालांकि फाइनली वो मैच जीतने में कामयाब रहे.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk