मुंबई (मोहर बसु)। Ayushmann Khurrana on Donald Trump tweet: जब आयुष्मान खुराना ने 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' साइन की थी तो उन्हें पता था कि वह अपने करियर के सबसे बड़े चैलेंज का सामना करने जा रहे हैं। पर बड़े रिस्क लेने का ईनाम भी बड़ा होता है। बॉलीवुड की सबसे पहली मेनस्ट्रीम सेम-जेंडर लव स्टोरीज में से एक इस सोशल कॉमेडी ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक करीब 42 करोड़ रुपए की कमाई की है, जो साबित करता है कि ऑडियंस को यह काफी पसंद आई है।

लोग खुलकर कर रहे हैं इस टॉपिक पर बात

इस मूवी को अपने दिल के करीब बताते हुए आयुष्मान का कहना है, 'मैं इसकी सक्सेस से खुश हूं क्योंकि मुझे लगता है कि हमने लोगों के माइंडसेट पर असर डाला है। हम इस बहस को खुले में लेकर आए हैं और फैमिलीज को इसपर बात करने के लिए एन्करेज किया है।' वह देश जिसने कुछ साल पहले 2018 में होमोसेक्सुएलिटी को क्राइम की लिस्ट से हटाया है, वहां हितेश कैवल्या के डायरेक्शन में बनी यह मूवी सही दिशा में उठाया गया एक सही कदम मानी जा सकती है।

दुनियाभर में इंडिया को किया जा रहा है नोटिस

खासबात यह है कि इस मूवी ने यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप का भी ध्यान अपनी ओर खींचा था, जिन्होंने इसके प्रोग्रेसिव मैसेज की तारीफ की थी। इसको लेकर आयुष्मान बोले, 'यह कमाल की बात है कि सभी जेंडर्स को साथ लेकर चलने की इंडिया की हालिया प्रोग्रेस वर्ल्ड मैप पर आई है। डोनाल्ड ट्रंप की ट्वीट, जिसने हमें सरप्राइज कर दिया था, से लेकर जेम्स कॉस्टोस (स्पेन में अमेरिकन एंबेसेडर) का इसकी तारीफ करना बताता है कि दुनिया ने इंडिया के बढ़ाए कदमों को नोटिस किया है। इसके साथ ही हमने इस तरह की रिलेशनशिप्स पर बनी एक इंडियन फिल्म को वर्ल्ड स्टेज और ग्लोबल कल्चरल मैप पर ला खड़ा किया है।'

'अभी बहुत सारा काम किया जाना बाकी है'

आयुष्मान को पूरा यकीन है कि इस मूवी की सक्सेस हमारी सोसाइटी में हो रहे कल्चरल बदलाव को दिखाती है। उनके मुताबिक, 'अभी बहुत सारा काम किया जाना बाकी है, लेकिन हमने इस दिशा में एक पॉजिटिव स्टेप लिया है. मैं उम्मीद करता हूं कि यह हमें एक प्रोग्रेसिव सोसाइटी की तरह पेश करेगा, जो जेंडर जस्टिस हासिल करने की कोशिश कर रही है।'

mohar.basu@mid-day.com

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk