कानपुर। Baaghi 3 Collection Day 2: बागी 3 इस शुक्रवार को यानि की 6 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म के कलेक्शन को लेकर कोरोना वायरस के डर से कम कमाई का अंदाजा लगाया जा रहा था। हालांकि कमाई की बात कर रहे हैं तो बता दें कि बागी 3 ने पहले दिन यानि कि शुक्रवार को 17.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को बागी 3 ने 16.03 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म की ये कमाई इंडियन बाॅक्स ऑफिस की है। बता दें कि दोनों दिन की कुल कमाई को जोड़ें तो मूवी ने अब तक 33.53 करोड़ रुपये का कुल बिजनेस कर डाला है।

कोरोना वायरस की वजह से दूसरे दिन हुई कम कमाई

बागी 3 की कमाई पहले दिन से दूसरे दिन कम दिखी। इसके पीछे कोरोना वायरस को वजह माना जा रहा है। फिल्म ने जहां पहले दिन करीब 17 करोड़ रुपये कमाए वहीं दूसरे दिन 16 करोड़ रुपये के आसपास कारोबार किया। मालूम हो फिल्म में टाइगर श्राॅफ, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख जैसे बड़े एक्टर्स के अलावा अंकिता लोखंडे भी नजर आ रही हैं। इतने सारे स्टार्स होने के बाद भी फिल्म के बाॅक्स ऑफिस पर दूसरे दिन के डाउन फाॅल के पीछे कोरोना वायरस को वजह ठहराई जा रही है।

कोरोना के डर से फिल्मों की रिलीज डेट हो रही पोस्टपाॅन्ड

एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक रिलीज होने वाली कुछ हिंदी फिल्मों की रिलीज डेट को बदला जा रहा है। इसके पीछे कोरोना वायरस बड़ी वजह है जो इस वक्त न सिर्फ इंडिया बल्कि देश- विदेश जब जगह फैला हुआ है। इसलिए थियेटर्स में जाना लोग कम ही प्रिफर कर रहे हैं यही वजह है कि फिल्मों की कमाई कम होती जा रही है। फिलहाल आने वाली फिल्मों की रिलीज डेट का इंतजार करते हैं। अब देखना ये है कि अगले हफ्ते कोई फिल्म रिलीज होगी या उसकी भी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी जाएगी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk