चिंता की बात नहीं
प्रोड्यूसर के के मूंधड़ा द्वारा बनाई गई फिल्म बाबूजी एक टिकट बंबई सेक्स वर्कस पर बेस्ड है। इस फिल्म में सेंसर ने 51 कट लगाने के लिए कहा है लेकिन फिर भी इसके प्रोड्यूसर इन कट को लेकर बेफिक्र हैं। के.के मूंधड़ा का कहना है कि सेंसर बोर्ड के द्वारा किए गए फिल्म में 51 कट से उनको कोई परेशानी नहीं है। वो सेंसर बोर्ड के निर्देशों का पालन करेंगे। बता दें कि सेंसर ने फिल्म में इस्तेमाल हुए कुछ शब्दों को म्यूट कर दिया है क्योंकि बोर्ड का मानना है कि ये शब्द अभद्र हैं। के.के ने बताया कि उनको इस बात का संदेह था कि बोर्ड फिल्म के टाइटल पर ऐतराज जताएगी लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और फिल्म को पास कर दिया।

हदें भूल जाते हैं
फिल्म में अहम रोल निभाने वाले राजपाल यादव ने कहा कि कॉम्पटिशन में बने रहने के लिए फिल्मकार ऐसी फिल्म बनाने की कोशिश में लगे रहते हे जो बेस्ट हो। बेस्ट प्रोड्क्ट देने की इसी चाह में और चीजों को अलग दिखो के उत्साह में कई बार ऐसा होता है कि फिल्मकार हद से आगे बढ़ जाता है। सेंसर के पक्ष में खड़े होकर राजपाल ने ये भी कहा कि संविधान भी किसी को ये हक नहीं देती की कोई भी किसी को अश्लील या ऐसी प्रकार की बाते कहें जो सामाजिकता और नैतिकता को चुनौती हो।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk