-जेडीयू ने बीजेपी को दी नसीहत

PATNA: एनएच की सड़कों पर सूबे में राजनीति खूब हुई। दूसरी तरफ लोग इन खतरनाक सड़कों पर एक्सीडेंट से मौत के आगोश में जाते रहे। शायद ही कोई दिन हो जब सूबे में एनएच पर हादसा नहीं होता हो। अब जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक्स डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी से कहा है कि कच्ची दरगार बिदुपुर पुल को क्रियान्वयन अंतिम दौर में है। उसमें अनावश्यक विवाद पैदा न करें। राज्य सरकार उसे पूरा करेगी। नीरज कुमार ने कहा है कि सड़क संपर्क के लिए प्रति लाख पॉपुलेशन पर देश में सड़कों की लंबाई फ्88 किमी है, वहीं बिहार में ये महज क्7भ् किमी है। अनुमानित तौर पर 0म्-07 वर्षो में पथ निर्माण विभाग ने केन्द्र से एनएच की मरम्मति के लिए फ्फ्फ्7 करोड़ रुपए की मांग की थी, लेकिन केन्द्र सरकार ने महज क्08ख् करोड़ रुपए ही दिए।

नीरज कुमार ने इन सड़कों की स्थिति बदतर बतायी है। इनमें से कई सड़के वैसी हैं, जो इंटरनेशनल सीमा से जुड़ती हैं।

एनएच फ्0 पटना-आरा भ्क् किमी

एनएच 8ब् आरा- बक्सर 7ब् किमी

एनएच 8भ् छपरा-सिवान-गोपालगंज 9भ् किमी

एनएच फ्क् बख्तियारपुर- खगडि़या क्फ्फ् किमी

एनएच भ्7 ए फारबिसगंज-जोगबनी 9.ख् किमी

एनएच ख्8 बथनाकट्टी-देवपुर ब्क् किमी

एनएच ख्8 ए पीपराकोठी से रक्सौल म्फ् किमी

एनएच 80 बड़हिया बाजार- 9 किमी

कुल - ब्7भ् किमी