बैंक इंप्लॉयज की यूनियंस ने प्राइज हाइक की डिमांड को लेकर सात जनवरी को कंट्री वाइड स्ट्राइक पर रहने का डिसीजन किया है. बैंक यूनियनंस ने उनकी डिमांड ना माने जाने की सिचुएशन में इस मंथ के एंड में कई दिनों की स्ट्राइक पर जाने का थ्रेट भी दिया है.

यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स (UFBU) के ऑग्रेनाइजर विश्वास उतागी ने मुंबई में मीडिया से बात करते हुए कहा कि बैंक इंप्लॉयज आईबीए के साथ 10वीं बाई लिट्रल टॉक्स को जल्द से जल्द फाइनलाइज्ड होते देखना चाहते हैं और इसलिए वे सब सात जनवरी को नेशन वाइड स्ट्राइक पर जा रहे हैं. इंप्लायज यूनियन गवरन्मेंट की ऑफर की गयी 11 परसेंट की वेज हाइक के अगेंस्ट 23 परसेंट हाइक की डिमांड कर रही हैं.

UFBU ने इंडस्ट्रीज लेबल पर अनकंडीशनल वेजेस निगोशिएसन की बात को मानने से इंकार किया है. इंडियन बैंक एसोशिएसन ने 2012 में इस बारे में ऑफर किया था कि वेजेस हाइक को  बैंक वाइज रिवाइज करने की छूट दी जाए. जबकि यूनियंस का कहना है कि वे इक्वल लेबल पर निगोशिएसन चाहते हैं. यूनियंस का कहना है कि अगर उनकी डिमांडस पर पॉजिटिव डिसीजन नहीं आया तो वे 21 से 24 जनवरी तक कंप्लीट शटडाउन स्ट्राइक पर जाने की भी प्लानिंग कर रहे हैं.  इसी इश्यू पर बैंक इंप्लॉयज लास्ट इयर नवंबर में भी स्ट्राइक कर चुके हैं. इसके बाद 2013 के दिसंबर मंथ में भी इस वजह से जोन वाइज स्ट्राइक हुई थीं.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk