ऐसी है जानकारी
23 मार्च से 27 मार्च तक बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा। होली के चलते इस महीने देश्ा के कई राज्यों में बैंक लगातार 5 दिन तक बंद रहेंगे। इस स्थिति में सिर्फ एटीएम और इंटरनेट बैंकिंग से ही आपको काम चलाना पड़ेगा। यहां भी ध्यान दीजिएगा कि कहीं जल्द ही एटीएम भी खाली हो गए तो सिर्फ इंटरनेट बैंकिंग का ही सहारा रह जाएगा। हालांकि कई राज्यों में ये छुट्टी चार दिन की होगी।

ये हैं छुट्टियां
23 मार्च को होलिका दहन है। इसको छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन पर उत्तर-प्रदेश में छुट्टी रहेगी। 24 मार्च को होली है। इस दिन उत्तर-भारत के सभी राज्यों के बैंकों में छुट्टी रहेगी। 25 मार्च को गुड फ्राईडे की वजह से छुट्टी रहेगी और 26 मार्च को महीने का चौथा शनिवार पड़ेगा और 27 मार्च को संडे होने के कारण काम नहीं होगा।

हो सकती हैं ये समस्याएं
बैंकों में लगातार इतने दिनों की छुट्टी बड़े पैमाने पर क्लियरिंग में देरी और एटीएम में पैसा खत्म होने सरीखी समस्या का आम लोगों को सामना करना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में बैंकिंग कारोबार के प्रभावित होने की भी संभावना है। हालांकि इस तरह की कोई समस्या न हो, इसके लिए बैंक की ओर से सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk