जान बचाकर भागे कंछल

समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य रहे व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल कल एक मामले में पेशी पर आए हुए थे. इस दौरान उन्हें वकीलों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा. हमलावर वकील बहुखंडी इमारत की तीसरी मंजिल से पीटते हुए लाए और जीने से धकेल भी दिया. बाद में उन्हें सड़क पर लात-घूसों से पीटते रहे और उनके कपड़े फाड़ दिए. पूर्व सांसद बनवारी लाल किसी तरह बचकर एक परिचित की बाइक से अपने आवास, शास्त्रीनगर की ओर भागे. बाद में पुलिस उन्हें बलरामपुर अस्पताल में लेकर गई जहां हमले में उनकी बाएं आंख सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई. सबसे खास बात तो यह है कि कोर्ट में जगह जगह पुलिस कर्मी रहते हैं लेकिन जिस समय वकील कंछल को पीट रहे थे उस समय कोई भी सुरक्षा कर्मी उन्हे बचाने नहीं आया.

लामबंद हुए व्यापारी नेता

कंछल के मुताबिक शिवाजी मार्ग पर हीवेट तिराहे के पास पर कुछ वकील 17 नवंबर को एक दुकान पर कब्जा कर रहे थे, जिसका व्यापारियों ने उनके नेतृत्व में जमकर विरोध करने के साथ ही अमीनाबाद कोतवाली में व्यापारी व वकील पक्ष से क्रास एफआइआर दर्ज की गई थी. मुकदमे में उन्हें भी नामजद कराया गया था. इसी मामले को लेकर वकीलों ने उन्हें निशाना बनाते हुए उन पर हमला किया. कंछल का कहना है कि हमलावरों ने उनकी चेन, अंगूठी, पर्स व मोबाइल फोन भी छीन लिया. हालांकि कंछल पर हमले के विरोध में सभी व्यापारी संगठन लामबंद हो गए हैं. जाम-प्रदर्शन के बाद व्यापारी नेताओं ने शनिवार को बाजार बंद करने का ऐलान किया है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk