तलाक के लिए वकीलों से बात

अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा के 50वें जन्मदिन से ठीक पहले अमेरिकी मीडिया में मिशेल और राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच अलगाव की अटकलें लग रही हैं. मिशेल का शुक्रवार को जन्मदिन है. कुछ मीडिया रिपोर्टो में दावा किया गया है कि ओबामा और मिशेल के अब एक साथ रहने की गुंजाइश बेहद कम है. कहा तो यहां तक जा रहा है कि मिशेल ने तलाक के लिए अपने वकीलों से भी बात कर ली है.

मिशेल ओबामा को अपने 50वें जन्मदिन पर ओबामा का झटका

मंडेला की शोकसभा में मिले ओबामा 'उनसे'

एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि मिशेल ने ओबामा से अलगाव की खबर इसलिए दबा रखी है क्योंकि वह देश के राष्ट्रपति हैं और 2016 में ओबामा का कार्यकाल खत्म होने तक उन्होंने चुप रहने का फैसला किया है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की शोकसभा में ओबामा का डेनमार्क की प्रधानमंत्री हेल थार्निग के साथ फोटो खिंचवाना दोनों में दूरी बढ़ने का कारण बताया जा रहा है. नौबत यहां तक आ गई कि हाल में हवाई में छुट्टियां बिताने के बाद मिशेल ने ओबामा के साथ वाशिंगटन लौटने से भी इन्कार कर दिया था.

Hindi news from International news desk, inextlive

International News inextlive from World News Desk