गांधीगिरी का रास्ता अपना कर सरकार की नाक में दम कर चुके अन्ना हजारे के फैन्स केवल इंडिया में ही नहीं हैं.  दुनिया की महाशक्ति कहे जाने वाले अमेरिका के प्रेसीडेंट ओबामा भी अन्ना के प्रशंसकों में शामिल हैं. अपनी एक स्पीच में ओबामा ने अन्ना का नाम लिये बिना उनके नानवाइलेंस प्रोटेस्ट को एप्रीसिएट किया है.

ओबामा ने अपनी स्पीच में कहा, "We saw in those protesters the moral force of non-violence that has lit the world from Delhi to Warsaw, from Selma to South Africa." इसके पहले भी ओबामा अन्ना हजारे के पीसफुल प्रोटेस्ट का समर्थन कर चुके हैं.

अन्ना को पाकिस्तान से बुलावा

पाकिस्तान से आये एक दो सदस्यीय डेलीगेशन ने बुधवार को रालेगन सिद्धी पहुंच कर अन्ना से पाकिस्तान आने की अपील की. पाकिस्तान टुडे के मुताबिक अन्ना हजारे ने डेलीगेशन को आश्वासन दिया है कि वे पूरे भारत की यात्रा पूरी करके कुछ समय के आराम के बाद पाकिस्तान जाएंगे. डेलीगेशन में रिटायर्ड जज नासिर आलम जहीद और पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फार लेबर, एजूकेशन एण्ड रिसर्च के डाइरेक्टर करमत अली ने पाकिस्तान को रिप्रजेन्ट किया.

International News inextlive from World News Desk