कानपुर। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज जीत के बाद भारतीय टीम की अगली जंग श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली है। टीम इंडिया नए साल में टी-20 और वनडे सीरीज खेलने मैदान में उतरेगी। भारत की पहली भिड़ंत श्रीलंका से होगी, उसके बाद कंगारु टीम भारत दौरे पर आएगी। इन दोनों सीरीज के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सोमवार को भारतीय टीम का एलान कर दिया। इन मैचों के लिए टीम इंडिया में शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी-20 टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर।


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, रिषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी।


यह है भारत बनाम श्रीलंका सीरीज
श्रीलंकाई टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने जनवरी में भारत आ रही है। इस दौरे का आगाज 5 जनवरी को गुवाहाटी में पहले टी-20 के साथ होगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 7 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। वहीं तीसरा मैच पुणे में 10 जनवरी को होगा।

यह है भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज

श्रीलंका दौरा खत्म होने के बाद कंगारु टीम भारत दौरे पर आएगी। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 14 जनवरी को मुंबई में होगा। दूसरा मैच 17 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा, जबकि तीसरा और आखिरी मैच बंगलुरु में आयोजित होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk