ट्रेडिशनल बियर से 69 लोग मरे

साउथ इस्टर्न अफ्रीकन देश मोजांबिक में किसी व्यक्ति के फ्यूनरल में शामिल होने वाले लोगों को ट्रेडिशनल बियर पिलाने का ट्रेडिशन है. इस बियर को खास तरीके से बनाया जाता है. गौरतलब है कि मोजांबिक में इस परंपरा को फॉलो करते हुए 69 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. दरअसल मोजांबिक में एक व्यक्ति की फ्यूनरल में शामिल होने गए लोगों को बियर ऑफर की गई तो उन्होंने ट्रेडिशन के चलते इस बियर को पी लिया. लेकिन इसके बाद उनकी हालत खराब होना शुरू हो गई. इस फ्यूनरल में शामिल हुए लोगों में से 69 लोगों की बियर पीने के बाद मौत हो चुकी है. इसके साथ ही 40 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

आखिर कैसे बनती है यह बियर

मोंजाबिंक में फ्यूनरल में शामिल होने वाले लोगों को पिलाई जाने वाली बियर एक खास तरीके से बनाई जाती है. दरअसल इस बियर को ज्वार और भुट्टे के बीजों से बनाया जाता है. इसके साथ ही इसमें मगरमच्छ के पेट में पाया जाना वाला डाइजेस्टिव जठर रस भी मिलाया जाता है. इस मामले में यह माना जा रहा है कि लोगों को पिलाई जाने वाली ट्रेडिशनल बियर मगरमच्छ के पेट से निकले रस के जहरीले होने की वजह से जहरीली हो गई थी.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk