एक्जीक्यूटीव है मेंहदी

ब्रिटेन के चैनल 4 ने जोरदारी से इस बात का दावा किया है कि आईएसआईएस समर्थक ट्विटर अकाउंट पर अपडेट रहता है. यह भी कहा है कि ट्विटर पर आईएसआईएस का अकाउंट चलाने वाला वाला भारतीय है और उसका नाम मेंहदी है. मेंहदी के काम के बारे में बताया कि वह बेंगलुरु में एक एमएनसी में काम करता है और वह वहां पर एक्जीक्यूटीव है. इसके साथ उसने यह भी दावा किया गया है कि मेहंदी आईएसआईएस में शामिल होने के लिए प्रयासरत है. उधर, आईएसआईएस के इस खुलासे को लेकर बेंगलुरु पुलिस की इस मामले पर पूरी नजर है और वह खुफिया एजेंसियों के संपर्क में है. पुलिस आईबी और एनआईए के संपर्क में है.

खुफिया एजेंसियों को जानकारी

चैनल के खुलासे के बाद ट्विटर पर पर @shamiwitness अकाउंट को बंद कर दिया गया है. अकाउंट पर लगभग 17 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. इसे हर महीने 20 लाख लोग देखते हैं. चैनल का कहना है कि ट्विटर हैंडल से सीरियाई सैनिकों की हत्या का वीडियो अपलोड किया गया. यह भी बताया जा रहा है कि भारतीय खुफिया एजेंसियों को इस हैंडल की जानकारी है. अब सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या मेंहदी की पहचान के बारे में खुफिया एजेंसियों को जानकारी है. क्या आईएसआईएस में भर्ती के लिए मेहंदी ने भारतीय युवकों से अब तक संपर्क किया है? हालांकि चैनल के इस खुलासे के बाद से खुफिया एंजेसियां हरकत में आ गई हैं.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk