- फरवरी 2019 में शुरू हुआ था निर्माण

- इस वर्ष मई तक शुरू हो जाएगी अवाजाही

देहरादून,

भानियावाला से लच्छीवाला तक बन रहे फ्लाईओवर पर मई के अंत तक ट्रैफिक की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। नेशनल हाईव अथॉरिटी (एनआईएचए) के ऑफिसर्स का कहना है कि फ्लाईओवर का काम वारफुटिंग पर किया जा रहा है। फरवरी 2020 तक फ्लाईओवर के निर्माण की डेडलाइन है, लेकिन अब मई तक ही काम पूरा हो पाएगा।

244 करोड़ का फ्लाईओवर

भानियवाला से लेकर लच्छीवाला तक बनाए जा रहे फ्लाईओवर के निर्माण की शुरुआत फरवरी 2019 में की गई। निर्माण की डेडलाइन इस वर्ष फरवरी तक है। लेकिन किसी कारण काम डिले हुआ। अब मई तक फ्लाईओवर पूरा करने का टारगेट रखा गया है। यह फ्लाईवोर करीब 244 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है, जिसकी लंबाई 3.5 किमी है। एनएचआईए के सुपरविजन में एटलस एमकेसी कंपनी फ्लाईओवर बना रही है। एचएचआईए के प्रोजेक्ट मैनेजर के मुताबिक दून स्थित आईएसबीटी की तर्ज पर ये वाई-शेप फ्लाईओवर है जो लच्छीवाला मेन फ्लाईओवर पर कनेक्ट होगा। फ्लाईओवर भानियावाला में हरिद्वार-ऋषिकेश जाने वाले मेन हाईवे के ऊपर से गुजरेगा। इस फ्लाईओवर पर ट्रैफिक डायवर्ट होने के बाद डोईवाला में अक्सर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। भानियावाला से लच्छीवाला तक बन रहा फ्लाईओवर लच्छीवाला वाले फ्लाईओवर पर कनेक्ट होगा। ये दून के आईएसबीटी वाई-शेप फ्लाईओवर के डिजाइन जैसा होगा।