मुुंबई (पीटीआई)। चोट के बाद वापसी करना आसान नहीं होता। खासतौर से तब, जब टीम से आपको समर्थन न मिले। मगर तेज भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस मामले में खुद को लकी मानते हैं क्योंकि उन्हें ऐसी टीम मिली, जिसने उनका खूब सपोर्ट किया। इस बात का खुलासा भुवी ने खुद एक इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान किया। शुक्रवार को अपने आईपीएल के साथी डेविड वार्नर से बात करते हुए भुवी ने कहा, 'इंजरी के बाद टीम मैनेजमेंट और खिलाडिय़ों से आपको काफी सपोर्ट की उम्मीद होती है। मैं लकी हूं कि मुझे एक बेहतरीन और सपोर्टिव टीम मिली।'

चोटों से रहा है भुवी का नाता

भारत के लिए 21 टेस्ट, 114 वनडे और 43 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भुवी पिछले एक-दो साल चोटों से जूझ रहे हैं। हाल ही में वह हार्निया की सर्जरी करवाकर लौटे थे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे उनकी कमबैक सीरीज थी। मगर वो कोरोना संकट की भेंट चढ़ गई। वहीं इससे पहले उनकी कमर में चोट लग गई थी, जब वे वेस्टइंडीज दौरे पर थे। भुवनेश्वर कुमार के मुताबिक, गेंदबाज को खुद को फिट रखना तब और मुश्किल हो जाता है जब वह तीनों फॉर्मेट खेलता हो।

इंजरी के बाद वापसी मुश्किल

भुवनेश्वर कुमार ने कहा, "तेज गेंदबाज होना बहुत मुश्किल है, खासकर जब आप तीनों प्रारूप खेलते हैं। यह कई बार मुश्किल हो जाता है। चोट एक ऐसी चीज है जो हमेशा तेज गेंदबाज के साथ जुड़ी रहती है। लेकिन यह और कठिन तब बन जाता है, जब वह वापस उसी फॉर्म में आना चाहता हो। विशेष रूप से भारत में इतने सारे खिलाड़ी हैं, इतने सारे प्रथम श्रेणी की टीम और इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ी, वे हमेशा खेलने के लिए लाइन में हैं। ऐसे में कंप्टीशन काफी टफ बन जाता है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk