कानपुर। बिग बॉस 13 की मोस्ट एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को घर के अंदर से लेकर बाहर तक हर कोई बेहद क्यूट मानता है। अब लगता है कि ये जोड़ी टूटने वाली है। असल में कल के एपिसोड के बाद से शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है जिसमें शहनाज और सिद्धार्थ के बीच मतभेद की शुरूआत होती नजर आ रही है। दरसल शहनाज इन दिनों सिद्धार्थ से काफी परेशान हो गई हैं। माहिरा शर्मा से सिद्धार्थ की बढ़ती दोस्ती उनको बिल्कुल पसंद नहीं आ रही हैं, और वो इस बात को लेकर अपना गुस्सा बार बार जाहिर करती रही हैं। अब लगता है कि उनकी बर्दाश्त खत्म हो गई है और वो बदले पर उतारू हो गई हैं। हो सकता है शो के नए एपिसोड में माहिरा को इसका अंजाम भुगतना पड़ जाए और शहनाज के कदम से सिद्धार्थ इतने भड़क जाएं कि दोस्ती खत्म कर लें।
Nominations mein #ShehnaazGill ne badal diya game ka modh! Kya toot jayegi unki team?
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot @vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/nHLOiesKdG— COLORS (@ColorsTV) January 7, 2020
क्या करेंगी शहनाज
शो के आने वाले एपिसोड के वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि नॉमिनेशन में किसी एक कंटेस्टेंट को सुरक्षित करने का ऑप्शन बिग बॉस ने घरवालों को आपसी सहमति से करने के लिए दिया। जिस पर चर्चा करते हुए आरती सिंह माहिरा को सुरक्षित करने के लिए कहती हैं, पारस छाबड़ा भी इस फैसले से सहमत होते हैं और घरवालों से कहते हैं कि माहिरा को हमेशा टारगेट किया जाता है, अब इसे सेव करना चाहिए। उसी समय शहनाज सारा खेल बदलते हुए कहती हैं कि दो माहिरा को नहीं बचाना चाहतीं। वे आरती से कहती हैं कि जिनको नॉमिनेशन से डर नहीं लगता वे सुरक्षित क्यों होना चाहते हैं।
क्या करेंगे सिद्धार्थ
माहिरा को शहनाज की इस हरकत पर काफी गुस्सा आता है वे आरती से भी कहती हैं कि शहनाज का कोई भरोसा नहीं है। इसके बाद पारस भी कहते हैं कि वे अपनी पर्सनैलिटी दिखा रही है। शहनाज की बातों से जाहिर होता है कि वे ये सब सिद्धार्थ को जताने के लिए कर रही हैं। अब ये देखना मजेदार होगा कि इसके जवाब में सिद्धार्थ क्या करते हैं और किसका साथ दे कर नॉमिनेशन से सुरक्षित करेंगे। बहरहाल वे शहनाज से काफी खफा हैं ये बात जाहिर हो गई है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk