नवादा (एएनआई)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी चुनावी रैली को संबोधित करने नवादा पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि आज प्रधानमंत्री ने बिहार में अपनी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह उन सैनिकों के सामने अपना सिर झुकाते हैं जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी। पूरा देश बिहार के सैनिकों के सामने अपना सिर झुकाता है लेकिन यह सवाल नहीं है, सवाल यह है कि प्रधानमंत्री ने कहा और क्या किया जब बिहार के युवा सैनिकों का बलिदान किया गया? प्रधानमंत्री पर अपने हमले को जारी रखते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब चीनी सेना ने हमारे 20 जवानों को शहीद कर दिया और हमारी जमीन का 1200 वर्ग किलोमीटर से अधिक हिस्सा ले लिया लेकिन इस सबके बाद प्रधानमंत्री ने हमारे बहादुरों का अपमान किया और कहा कि भारत के अंदर कोई नहीं आया?

मोदीजी आप भारत के अंदर बैठे चीनी सैनिकों को बाहर कैसे फेंकेंगे

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के साथ वायनाड के सांसद राहुल गांधी आगामी चुनावों से पहले नवादा जिले के हिसुआ में पहली संयुक्त रैली 'बडलव संकल्प' को संबोधित कर रहे थे। आज वह कहते हैं कि वह अपना सिर झुका रहे हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी ने देश की सेना का अपमान किया जब उन्होंने कहा कि भारत के अंदर कोई चीनी सैनिक नहीं आया। सवाल यह है कि मोदीजी आप भारत के अंदर बैठे चीनी सैनिकों को बाहर कैसे फेंकेंगे? आप इस बारे में बात न करें?

नौकरियों की कमी, विमुद्रीकरण जैसी समस्याओं पर सवाल उठाए

कांग्रेस नेता ने अन्य मुद्दों के साथ किसानों, छोटे व्यापारियों, नौकरियों की कमी, विमुद्रीकरण जैसी समस्याओं पर सवाल उठाए। इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने राज्य के विभिन्न मुद्दों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधा था। तेजस्वी ने कहा अगर मैं सीएम बन जाता हूं, तो मेरी पहली कैबिनेट बैठक में मैं बिहार के युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी देने के आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा। बिहार में 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 मार्च को होंगे और मतगणना 10 नवंबर को होगी।