9 जनवरी को होगी बैठक
बिहार के क्रिकेट के लिए आने वाला नया साल खुशियों भरा हो सकता है। नौ जनवरी को बीसीसीआई, बिहार के क्रिकेट संघ और बिहार सरकार के उच्च अधिकारी पटना में बैठक करेंगे। इसमें बीसीसीआई से बिहार को पूर्ण मान्यता की मांग रखी जाएगी। कला, संस्कृति, युवा व खेल मामलों के मंत्री शिवचंद्र राम के कार्यालय में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में बीसीसीआई की ओर से गठित एडहॉक कमेटी के सदस्य केवीपी राव, आशीष भौमिक और कला संस्कृति एवं युवा विभाग (छात्र कल्याण निदेशालय) के निदेशक अरविन्द ठाकुर मौजूद थे।

बिहार में क्रिकेट सुधार
शिवचंद्र राम ने कहा कि बिहार में क्रिकेट की शुरूआत फिर से करने के लिए उनका मंत्रालय किसी भी शर्त को मानने के लिए तैयार है। उन्होंने नवनिर्वाचित बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी और सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह से फोन पर बात भी की और उन्हें 9 जनवरी को होने वाली बैठक में मौजूद रहने का आग्रह किया।मंत्री ने कहा कि वे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा से भी बात करेंगे और मिलजुल कर बिहार में क्रिकेट को फिर से नए सिरे से शुरु किए जाने की पहल भी करेंगे। एडहॉक कमेटी के सदस्य केवीपी राव ने बताया कि उक्त बैठक में बीसीसीआई के जनरल मैनजर रत्नाकर शेट्टी भी मौजूद रहेंगे। सभी लोगों के विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया जाएगा।

बिहार क्रिकेट के लिए की जा रही तैयारियों पर एक नजर
- बीसीसीआई की एसोसिएट सदस्यों के बीच होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बिहार के क्रिकेटरों का चयन एडहॉक कमेटी के सदस्य बिहार सरकार की मदद से करेंगे।
- अंडर 16 टूर्नामेंट के लिए अंडर 17 सीके नायडू क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले 20 क्रिकेटरों के अलावा अन्य 30 खिलाड़ियों को चुना जाएगा।
- इसी तरह अंडर 19 टूर्नामेंट के लिए वीनू मांकड क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चुने जाने वाले 20 खिलाड़ियों के अलावा 30 अन्य खिलाड़ियों को चुना जाएगा।
- चयन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सूचित करने के लिए विभाग विज्ञापन निकालेगा।
- इसके बाद एडहॉक कमेटी मोइनुल हक स्टेडियम में अंडर 16 के 50 और अंडर 19 के 50 क्रिकेटरों का ट्रायल करेगी।
- ट्रायल के बाद दोनों वर्गों से अंतिम 20 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जो एसोसिएट क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे
- मान्यता के लिए लोढ़ा समिति से लगाई गुहार

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk