बिहार सरकार ने की भारी गड़बड़

बिहार की राजधानी पटना के मास्टर प्लान-2031 में यूज किए गए विवादित भारतीय नक्शे से नया बबाल खड़ा होता दिख रहा है. दरअसल मास्टर प्लान 2031 में यूज किए गए भारतीय नक्शे में जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश को भारत से अलग दिखाया गया है. गौरतलब है कि भारत के हिस्से वाले कश्मीर को पाकिस्तान की सीमा में दिखाया गया है. इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश को पूरी तरह से भारतीय नक्शे से जुदा कर दिया गया है.

कई बार हुआ सुधार लेकिन गलती बरकरार

पटना शहर के मास्टर प्लान 2031 में इससे पहले भी कई बार सुधार किया जा चुका है. लेकिन फिर भी बिहार सरकार के अधिकारियों का इस ओर ध्यान नही गया. इसके साथ ही मास्टर प्लान पर लोगों के सुझाव और आपत्तियों के लिए 31 अक्टूबर 2014 आखिरी तारीख तय की गई थी. इसके बाद मिनिस्ट्री ने इस मैप को अपनी साइट से रिमूव कर दिया. लेकिन इसके बाद भी 15 नवंबर तक एसएमएस द्वारा मास्टर प्लान पर शहरवासियों की राय जानने के प्रयास किए जाते रहे. इस बारे में सबसे जरूरी बात है कि मास्टर प्लान के पेज नंबर 21 पर नक्शे को अपडेट कर दिया गया. लेकिन पेज नंबर 11 पर जो भारत का विवादित नक्शा छापा गया था उस नक्शे में कोई फेरबदल नही किया गया.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk