PATNA: बुधवार को समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ आरआर झा, अररिया के डॉ। गिरी शाह और पटना के राजद नेता समेत 10 लोगों की मौत हो गई। कोरोना से पटना, भागलपुर में दो-दो जबकि अरवल, बक्सर, कटिहार, पूर्णिया, रोहतास और सारण में एक-एक मौत हुई है। बक्सर में पहली बार कोरोना से मौत हुई है। एम्स पटना में अब तक कोरोना से 5 डॉक्टर्स की मौत हो चुकी है। वहीं 31 डॉक्टर्स का इलाज चल रहा है। नोडल अधिकारी डॉ। संजीव कुमार ने बताया कि 24 घंटे में एम्स पटना में 36 नए कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया गया है। 36 लोग ठीक होकर घर लौट गए।

न्यू रजिस्ट्रेशन को लेकर हंगामा

बुधवार को एनएमसीएच में नए कोरोना पेशेंट के रजिस्ट्रेश को लेकर जमकर हंगामा हुआ। पटना के अलावा अन्य जिलों से भी आए हुए पेशेंट्स के रजस्ट्रेशन में अब समस्या उत्पन्न होने लगी है। नए संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद से हंगामे की यह बड़ी घटना है। बुधवार को कैमाशिकोह में कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट आने पर एक युवक जब परिजनों के साथ एनएमसीएच पहुंचा तो उसे एडमिट नहीं लिया गया। उसे लौटा दिया गया। इस वजह से उसकी मौत हो गई। वहीं आईसीयू में एडमिट एक पेशेंट का मॉनिटर अचानक से हटाने के बाद से परिजन हंगामा करने लगे।