PATNA: अजीत हत्या मामले में पटना पुलिस ने क्0 संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं उसके परिवार के कई लोगों से भी मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुलिस आरोपियों के करीब है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात डाकबंगला चौराहा स्थित पान दुकानदार अजीत कुमार दुकान बंद कर रात करीब क्0.फ्0 बजे अपने घर जा रहे थे। इस बीच तीन अपराधियों ने अजीत से बैग छीनने की कोशिश कर रहे थे। विरोध करने पर बदमाशों ने अजीत को गोली मार कर फरार हो गई। आरोपी को पकड़ने को लेकर लगातार पुलिस छापेमारी कर रही थी। इस बीच पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला। फुटेज की क्वालिटी अच्छी नहीं होने के कारण आरोपियों का चेहरा स्पष्ट नहीं दिख पाया।

- आज हो सकता है खुलासा

पुलिस सूत्रों का मानना है कि हिरासत में लिए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जांच करीब पूरी हो चुकी है। पुलिस बुधवार को खुलासा कर सकती है।

अजीत हत्या मामले में करीब क्0 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ चल रही है। मामले का खुलासा जल्द हो जाएगा।

- मनु महाराज, एसएसपी, पटना