PATNA: अब बिहार के थाने में पुलिस की मनमानी नहीं चलेगी। पुलिसकर्मियों के आमलोगों और आपराधिक मामलों के अभियुक्तों के साथ व्यवहार की निगरानी भी कैमरे से की जाएगी। इसके लिए बिहार सरकार ने सभी क्0भ्म् थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय को एक सौ करोड़ की राशि बुधवार को उपलब्ध करा दी है। इस नई व्यवस्था से थानों में होने वाली मानवाधिकार हनन की घटनाओं पर भी रोक संभव हो सकेगी।

दु‌र्व्यवहार पर लगेगी रोक

गृह विभाग ने बिहार के सभी ब्0 पुलिस जिलों और चार रेल जिलों के सभी क्0भ्म् थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए ख्8ख्.ख्8 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसमें पांच करोड़ रुपए पुलिस मुख्यालय को पहली किस्त के रूप में उपलब्ध करा दिए गए थे। थाने में सीसीटीवी लगाने का उद्देश्य शिकायत करने पहुंचने वाले लोगों और आपराधिक वारदातों में शामिल अभियुक्तों के साथ पुलिसकर्मियों के व्यवहार की निगरानी करना है। इससे आमलोगों या फिर आपराधिक मामलों के अभियुक्तों के साथ दु‌र्व्यवहार या मारपीट की घटनाओं पर रोक लग सकेगी। सभी क्0भ्म् थानों में सीसीटीवी मौजूदा वित्तीय वर्ष ख्0क्म्-क्7 में ही पूरा करने का लक्ष्य है।