PATNA : एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर राजधानी समेत जिले के क्क् थानों में नए थानेदारों को तैनात किया गया है। जबकि ब् सर्किलों में नए पुलिस इंस्पेक्टर की पोस्टिंग की गई है। पिछले दो-तीन दिनों से इस तरह की कार्रवाई किए जाने की चर्चाएं जोरों पर थी। जिस पर मंगलवार को एसएसपी ने अपनी मोहर भी लगा दी। दरअसल, कई थानेदारों के खिलाफ एसएसपी के पास लगातार कंप्लेन आ रही थी। जिसमें दो कंप्लेन महत्वपूर्ण थी। एक तो मिलीभगत से शराब के धंधे को चलने देना और अवैध रूप से बालू की खनन में साथ देना। लिहाजा यह मंगलवार को बड़ी फेरबदल कर दी गई।

नाम यहां थे यहां जाएंगे

क्। अब्दुल गफ्फार एसएचओ फुलवारी शरीफ सर्किल इंस्पेक्टर, बिहटा

ख्। मुस्तफा कमाल कैसर पुलिस लाइन एसएचओ फुलवारी शरीफ

फ्। सुरेश प्रसद पुलिस लाइन एसएचओ कंकड़बाग

ब्। रामाकांत तिवारी एसएचओ राजीव नगर एसएचओ बिहटा

भ्। मृत्युंजय कुमार एसएचओ दीदारगंज एसएचओ राजीव नगर

म्। लक्ष्मण प्रसाद पुलिस लाइन एसएचओ दीदारगंज

7. अरविन्द कुमार पुलिस लाइन एसएचओ एसकेपुरी

8. गोल्डेन कुमार पुलिस लाइन एसएचओ दीघा

9. राजीव रंजन एसएचओ एनटीपीसी एसएचओ मनेर

क्0. प्रशांत कुमार स्पेशल सेल एसएचओ एनटीपीसी

क्क्। जितेन्द्र सिंह पुलिस लाइन सर्किल इंस्पेक्टर फतुहा

क्ख्। शालिग्राम कुमार ट्रैफिक सर्किल इंस्पेक्टर मसौढ़ी

क्फ्। अजीत कुमार पुलिस लाइन सर्किल इंस्पेक्टर विक्रम

क्ब्। राजकिशोर बैठा पुलिस लाइन एसएचओ ट्रैफिक थाना, शगुना मोड़

क्भ्। रविन्द्र राम पुलिस लाइन एसएचओ ट्रैफिक थाना, जीरो माईल