PATNA: मिडिल स्कूल के शिक्षक हिन्दी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों में पारंगत हो सकें और स्कूलों में बच्चों को सही प्रकार से ज्ञान दे सकें इसके लिए सरकार उन्हें तराशेगी। लिहाजा, उनके कौशल विकास के लिए सरकार प्रशिक्षण की व्यवस्था कर रही है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने इस आशय का प्रस्ताव तैयार कर सभी जिलों के कार्यक्रम पदाधिकारियों से शिक्षकों के नाम मांगे हैं। यह प्रशिक्षण दस दिनों का होगा और गैर आवासीय होगा।

क्क् हजार शिक्षकों को मिलेगी ट्रेनिंग

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने जिलों को जारी पत्र में कहा है कि कक्षा भ् से 8 के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। करीब ग्यारह हजार शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है। प्रशिक्षण गैर आवासीय होगा और करीब दस दिन का होगा। प्रशिक्षण पांच-पांच दिन के सत्र में होगा और इस दौरान शिक्षकों को हिन्दी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों में बेहतर तरीके से पढ़ाने की विधि समझाई जाएगी। यह कार्य बेहतर तरीके से हो सके इसके लिए आवश्यक है कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संबंधित विषयों के शिक्षकों का चयन करते हुए उनके नाम की अनुशंसा मुख्यालय को एक सप्ताह के अंदर भेज दें। जिलों से कहा गया है कि वे पांच से अधिक शिक्षकों की सूची न भेजें।