- राज्य में 70 हजार से भी कम हो गए कोरोना के एक्टिव केस

- बढ़ाई जा रही जांच, 24 घंटे में 1.25 लाख से ज्यादा टेस्ट

- 24 घंटे के अंदर 96 लोगों की मौत, अबतक 3926 की मौत

PATNA : बिहार में कोरोना का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। दूसरी ओर कोरोना को पराजित करने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। विगत 24 घंटे में 11216 संक्रमितों ने कोरोना को पराजित किया तो वहीं 5920 नए संक्रमित भी मिले। राज्य में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 70 हजार से नीचे आ गई है, लेकिन कोरोना से जान जाने का सिलसिला लगातार जारी है। 24 घंटे में इस विश्वव्यापी महामारी ने प्रदेश के 96 लोगों की जान ले ली। स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 125342 टेस्ट किए गए।

लगातार घट रहे संक्रमण के केस

प्रदेश में विगत पांच दिनों से संक्रमण के नए मामले तेजी से घटने शुरू हुए हैं। इससे पहले रविवार को 6894, शनिवार को 7336, शुक्रवार को 7494 और गुरुवार को 7752 संक्रमित मिले थे। ये आंकड़े बताते हैं कि संक्रमण का ग्राफ तेजी से नीचे आ रहा है, लेकिन दूसरी ओर मौत के आंकड़ों में कोई कमी आती नहीं दिख रही। सोमवार को विभाग ने 96 लोगों के मौत की पुष्टि की। इसके पूर्व रविवार को 89 लोगों की जान गई थी, जबकि शनिवार को 73 की जान कोरोना संक्रमण से गई थी। बता दें कि 15 महीने में कोरोना ने 3926 लोगों की जान ली है।

पटना से अब भी मिल रहे हजार से ज्यादा पाजिटिव

अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण के नए केस लगातार कम हो रहे हैं, हालांकि पटना में अब भी रोज हजार से ज्यादा संक्रमित रोज मिल रहे हैं। सोमवार को पटना से 1189 संक्रमित मिले। इसके पूर्व रविवार को यहां से 1103, शनिवार को 1202 संक्रमित मिले थे।

पटना को छोड़ दें तो कुछ जिले ही ऐसे हैं जहां 200 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। बेगूसराय से 214, गया से 289, मधुबनी से 226, मुजफ्फरपुर से 203, नालंदा से 226, समस्तीपुर से 280, सुपौल से 200, पश्चिम चंपारण से 228, जबकि वैशाली से 371 पाजिटिव मिले हैं।

अन्य जिलों में गिरावट

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की माने तो इन जिलों को छोड़ शेष जिलों में संक्रमण के नए मामले तेजी से नीचे जा रहे हैं। सोमवार को अररिया से 106, अरवल से 48, औरंगाबाद से 169, बांका से 22, भागलपुर से 165, भोजपुर से 33, दरभंगा से 106, पूर्वी चंपारण से 191, गोपालगंज से 174, जमुई से 29, जहानाबाद से 34, कैमूर से आठ, कटिहार से 153, खगडि़या से 87, किशनगंज से 96, लखीसराय से 30, मधेपुरा से 110, मुंगेर से 66, नवादा से 39, पूर्णिया से 161, रोहतास से 47 और सहरसा से 133 संक्रमित मिले हैं। सारण से 124, शेखपुरा से 57, शिवहर से 12, सीतामढ़ी से 58, सिवान से 136 पाजिटिव मिले।

एक्टिव केस में आई गिरावट

कोरोना संक्रमण को पराजित करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है जिसकी वजह से एक्टिव केस के आंकड़े भी कम हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि 24 घंटे में 11216 लोगों ने कोरोना को पराजित किया है। इसके साथ ही एक्टिव केस घटकर 69697 रह गए हैं, जो कि रविवार को 75089 थे।