PATNA : केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार शनिवार को बिहटा (पटना) में पहले चरण में निर्मित ईएसआइसी के 50 बेड वाले अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बताया कि बिहटा में नवनिर्मित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) के अस्पताल के उद्घाटन से 3 लाख बीमित कर्मियों, उनके 12 लाख आश्रितों के अलावा पटना जिले के गैर बीमित सामान्य लोगों को भी चिकित्सीय व इमरजेंसी की सुविधा उपलब्ध होगी। बकौल सुशील मोदी, 2009 में ईएसआइसी की ओर से बिहटा में 650 करोड़ की लागत से 500 बेड के अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया गया था जिसके लिए बिहार सरकार ने 27 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई थी। पहले चरण में 50 बेड के अस्पताल का उद्घाटन किया जा रहा है। आगे चरणवार 100, 300 और 500 बेड के अस्पताल की सेवा शुरू की जाएगी। 300 बेड की शुरुआत के बाद यहां मेडिकल कॉलेज की मान्यता की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।