PATNA:कोविड की तीसरी लहर की आशंका के बीच राज्य में संक्रमण के मामले फिर बढ़ रहे हैं। गुरुवार को सूबे से 125 नए पाजिटिव मिले हैं। इनमें अकेले पटना जिले से 13 नए मामले हैं। विगत तीन दिनों से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। 12 जुलाई को 72 संक्रमित मिले थे। यह संख्या 13 जुलाई को 102, 14 जुलाई को 113 और आज 125 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि बुधवार-गुरुवार के बीच किए गए 120076 टेस्ट में 0.10 फीसद नतीजे पाजिटिव आए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना पाजिटिव रहे 110 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। स्वस्थ होने वालों की वजह से स्वस्थ दर 98.56 फीसद हो गई है।

24 घंटे में चार की हुई मौत

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से पांच दिन बाद मौत के मामले मिले हैं। विगत 24 घंटे में चार लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। राज्य में अब तक 9625 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को पटना जिले से 13 संक्रमित मिले हैं। वहीं, बांका, जहानाबाद, कैमूर से आज एक भी नए केस नहीं मिले। राज्य में अब एक्टिव केस 796 रह गए हैं।