सुबह से ही स्टूडेंट्स से भरा रहा

कैंडिडेचर लिस्ट के इंतजार में पीयू कैंपस सुबह से ही स्टूडेंट्स से भरा रहा। पीयू एडमिनिस्ट्रेशन के ऑफिसर्स और इलेक्शन कमेटी के मेंबर्स लिस्ट जारी नहीं कर रहे थे, जबकि स्टूडेंट्स की डिमांड जल्दी जारी करने की थी। देर शाम जब तक लिस्ट जारी हुई। इससे पहले स्टूडेंट्स का सब्र कई बार टूटा और हर बार पुलिस की सख्ती के बाद ही सब कंट्रोल हो सका।

दिनभर छाई रही सुस्ती

वैसे तो शनिवार का हंगामा और संडे देर रात तक पीयू एडमिनिस्ट्रेशन के साथ स्टूडेंट एसोसिएशन की किचकिच से सोमवार का माहौल टेंशन भरा था। पर, कैंडिडेचर की फाइनल लिस्ट आने में देरी ने कैंपस को सुस्त कर दिया। कैंपस में जमे स्टूडेंट्स की निगाहें, हेड ऑफिस के कमरों पर थी, जहां से वे लिस्ट आने का इंतजार कर रहे थे। इस बीच कैंपस में स्टूडेंट एसोसिएशन के बीच की बातूनी छेड़छाड़ चलती रही। दिनभर लिस्ट जारी नहीं होने के बाद भी, स्टूडेंट्स का सब्र नहीं टूटा।

फाग के राग में जोगीरा

ज्यों-ज्यों दिन ढल रहा था, स्टूडेंट्स की लिस्ट को लेकर टेंशन बढ़ रही थी। पीयू एडमिनिस्ट्रेशन के ऑफिसर्स बंद कमरों में लिस्ट पर माथापच्ची कर रहे थे, तो स्टूडेंट्स बाहर इंतजार में बोर हो रहे थे। इसी बीच, एआईएसएफ ने नुक्कड़ सभा के तौर पर गाना-बजाना शुरू कर दिया। शुरुआत संगठन के लिए बने गीतों से की, जिसमें बाद में फाग का राग भी आया। हालांकि स्टूडेंट्स का यह रूप पुलिस को पसंद ना आया, तो पहले उन्हें इंटरनल गेट से हटाया और बाद में कैंपस से बाहर कर दिया. 

अब वीसी होंगे फाइनल डिसाइडर

दिनभर लिस्ट पर किचकिच और बाद में ग्रीवांस सेल को लेकर असहमति के बाद अब स्टूडेंट्स को वीसी का आखिरी सहारा मिलेगा। इस संबंध में ग्रीवांस सेल के चेयरमैन और डीन स्टूडेंट्स वेल्फेयर प्रो केएन पासवान ने बताया कि ग्रीवांस सेल में जितने भी एप्लीकेशन आए थे, उन पर सुनवाई हो चुकी है। अब इसके बाद जो भी प्रॉब्लम है, उस पर वीसी प्रो शंभूनाथ सिंह के पास अपनी बात रख सकते हैं। वीसी प्रो सिंह के पास अपनी बात रखने की टाइमिंग चार दिसंबर को सुबह 11 बजे से 12 बजे तक है।

चार कैंडिडेट निर्विरोध

पुसू इलेक्शन 2012 में चार कैंडिडेट बिना लड़े ही जीत गये हैं। इन सभी कैंडिडेट्स ने मेंबर एग्जीक्यूटिव काउंसिल के लिए नॉमिनेशन किया था। इसमें फैकेल्टी ऑफ कॉमर्स, एडुकेशन एंड लॉ की एक सीट पर सिर्फ विद्यानंद कुमार ने नॉमिनेशन किया था। जबकि कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट से अंकित रंजन, वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज से प्रियंका सिन्हा, पटना ट्रेनिंग कॉलेज से दीप नारायण कुमार ने नॉमिनेशन किया था। इन सभी को इलेक्शन कमेटी ने सोमवार को ही लिस्ट जारी करते वक्त विनर डिक्लेयर कर दिया।

Candidates for President post

* स्वाति स्नेहा, बीएमसी डिपार्टमेंट, पटना वीमेंस कॉलेज

* आशीष सिन्हा, एलएलबी, पटना लॉ कॉलेज

* दिव्या गौतम, बीएमसी, पटना कॉलेज

* शिवानी सहाय, मगध महिला कॉलेज

* प्रकाश चंद्र आजाद, एलएलबी, पटना लॉ कॉलेज

* सुमन लता मौर्या, एंसिएंट हिस्ट्री डिपार्टमेंट, दरभंगा हाउस

* तोषी लाल, इंगलिश डिपार्टमेंट, पटना वीमेंस कॉलेज

* उषा किरण, केमेस्ट्री डिपार्टमेंट, मगध महिला कॉलेज

* विद्यानंद विधाता, हिस्ट्री डिपार्टमेंट, दरभंगा हाउस

* प्रज्ञा राज शिवा, बीकॉम, मगध महिला कॉलेज

* श्वेता, बीएमसी डिपार्टमेंट, पटना कॉलेज

* मो। नेशत आलम, उर्दू डिपार्टमेंट, दरभंगा हाउस

* पीयूष रंजन, रूरल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट, दरभंगा हाउस

* महेश कुमार, पटना यूनिवर्सिटी

* राजेश कुमार, पटना यूनिवर्सिटी