- किर्गिस्तान के नौ, मलेशिया के सात और एक कजाकिस्तान का एक नागरिक शामिल

-वीजा उल्लंघन मामले में हुई सजा

PATNA : 23 मार्च को दीघा और फुलवारीशरीफ स्थित मस्जिदों से पकड़े गए 17 विदेशियों को सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद बेउर जेल भेज दिया। इनमें किर्गिस्तान के नौ, मलेशिया के सात और एक कजाकिस्तान का निवासी है। ये सभी तब्लीगी मरकज से जुड़े बताए जाते हैं। एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सात के खिलाफ फुलवारीशरीफ और दस के खिलाफ दीघा थाने में वीजा उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी टूरिस्ट वीजा पर आए थे, लेकिन धार्मिक प्रचार करते पकड़े गए थे। इन सभी की उस समय कोरोना जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हें क्वारंटाइन किया गया था। शुक्रवार को क्वारंटाइन अवधि पूरी होने के बाद सोमवार को फिर से इनकी जांच हुई। जांच रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आने के बाद सभी को देर शाम बेउर जेल भेज दिया गया। जेल में इन सभी को अलग वार्ड में रखा गया है। इनको किसी से मिलने की अनुमति नहीं दी गई है।