PATNA: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। खासकर प्रतिदिन होने वाले सैंपल टेस्ट में 15 परसेंट से अधिक पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। 15 जुलाई से 25 जुलाई तक कुल टेस्ट और पॉजिटिव मामलों का आकलन करें तो पता चलता है कि रोज 100 सैंपल में 15 से अधिक मामले कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं और इसमें पटना के 21 परसेंट केसेस शामिल है। यानी हर 100 पॉजिटिव में 21 व्यक्ति पटना से संक्रमित हैं। सैटरडे तक पटना में कुल संक्रमितों की संख्या 5894 हो गई जबकि 15 जुलाई को यह संख्या 2501 थी। यानी 10 दिन में 3393 नए संक्रमित मिले हैं इससे पता चलता है कि पूरे प्रदेश में सबसे अधिक संक्रमित पटना से मिल रहे हैं और यह लगातार बढ़ रहा है।

हर 13 में एक पॉजिटिव

पटना में रोज 100 सैंपल में मिले पॉजिटिव केसेस का आकलन करें तो पता चलता है कि इसमें 14 परसेंट संक्रमित मिल रहे हैं। जबकि राज्य स्तर पर हर 13 जांच में एक संक्रमित मिल रहे। 15 जुलाई तक बिहार में 20173 संक्रमित मिले थे जो 22 जुलाई तक 30066 संक्रमित हो गए। इस तरह करीब 49 परसेंट नए संक्रमित बढ़े। इसमें हर 100 टेस्ट में 14 पॉजिटिव पटना के थे। 15 से 22 जुलाई तक नेशनल लेवल पर नए मरीजों की संख्या के हिसाब से बिहार तीसरे स्थान पर था।

शुरु में 2त्‍‌न पॉजिटिव

बिहार में शुरुआती लॉकडाउन में हर 100 सैंपल की टेस्ट में दो पॉजिटिव मिल रहे थे। इस तरह कुल टेस्ट की तुलना में नए संक्रमित मात्र 2 परसेंट थे जो अब प्रदेश स्तर पर 15.38 परसेंट हो गया है।

24 घंटे में रिपोर्ट दें : सीएम

सीएम नीतीश कुमार ने वीसी कर कोरोना से बचाव के कार्यो की समीक्षा की। सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करे कि अधिकतम 24 घंटे के भीतर कोरोना की जांच रिपोर्ट आ जाए।