- असम रायफल में 15 और आर्मी में 7 बनेंगे अफसर

- 98 जेंटलमैन कैडेट टेक्निकल इंट्री से प्राप्त करेंगे तकनीकी शिक्षा

- कोरोना को लेकर इस बार नहीं बुलाया गया था कैडेट्स के स्वजनों को

GAYA: गया ऑफिसर प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) में सैटरडे को 18वीं पा¨सग आउट परेड में प्रशिक्षुओं ने सैन्य वैभव का प्रदर्शन किया। इसमें 22 जेंटलमैन कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर सेना के स्पेशल कमीशन अफसर बने। इनमें असम रायफल में 15 और भारतीय सेना के विभिन्न ¨वग में 7 बतौर अधिकारी शामिल होंगे। वहीं, 98 जेंटलमैन कैडेट टेक्निकल इंट्री के तहत एक वर्षीय सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर तकनीकी शिक्षा के लिए पुणे, सिकंदराबाद और मऊ स्थित सैन्य तकनीकी संस्थानों से इंजीनिय¨रग में स्नातक डिग्री प्राप्त करने जाएंगे।

निरीक्षण कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल ने किया

जेंटलमैन कैडेट द्वारा प्रस्तुत मनमोहक परेड का निरीक्षण गया ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव ने किया। वे बग्घी पर सवार थे। कमांडेंट ने प्रशिक्षण में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट एन टोमा सिंह को रजत पदक और सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने वाली प्रशिक्षु कंपनी गुरेज को प्रतिष्ठित चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर का पुरस्कार प्रदान किया। कमांडेंट व उनकी पत्नी ने नए कमीशन प्राप्त और रजत पदक विजेता एन टोमा सिंह के कंधे पर बैज लगाकर उन्हें देश सेवा के लिए समर्पित किया। इसके बाद अन्य सैन्य अधिकारियों ने अपनी पत्नी संग कैडेट्स के कंधे पर बैज लगाए। कोरोना को लेकर इस बार कैडेट्स के स्वजनों को नहीं बुलाया गया था।