पटना (ब्यूरो)। छात्रों की वेशभूषा में चार हथियारबंद बदमाशों ने बुधवार को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से 26 लाख 40 हजार 560 रुपये लूट लिए। बता दें कि बैक से महज 100 कदम दूर स्टेशन रोड-रामराज्य मोड़ स्थित टीओपी की पुलिस को लूट की भनक तक नहीं लगी। दो बैग में लूटी गई रकम रखकर

लुटेरे आराम से फरार हो गए। सूचना पर एसपी शैलेश कुमार सिन्हा व एसडीपीओ के साथ पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक की दोनों महिलाकर्मियों से पूछताछ की। दहशत से वे बोल भी नहीं पा रहीं थीं।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पुलिस बैंक और आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुटी है। जांच के लिए एफएसएल की टीम भी बुला ली गई है। बैंक की शाखा प्रबंधक रिमा ङ्क्षसह के लिखित आवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पिस्तौल तानकर बनाया बंधक

लगभग सवा दस बजे शाखा प्रबंधक रिमा ङ्क्षसह के साथ कैशियर ज्ञांति देवी ने बैंक खोला था। एक महिला ग्राहक भी बैंक में पहुंची। इसी बीच पीठ पर बैग रखे व मास्क लगाए दो बदमाश बैंक में आए। आते के साथ ही काउंटर पर चढ़कर दूसरी तरफ घुस गए और बैैंक की दोनों महिला कर्मियों व महिला उपभोक्ता को पिस्तौल भिड़ाकर बंधक बना लिया। फिर लाकर की चाबी मांगने लगे। कर्मियों ने चाबी नहीं दी तो तीसरा बदमाश हेलमेट पहनकर घुसा और ईंट से कैशरूम का ताला तोडऩे लगा। इस बीच चौथा बदमाश भी आ गया और शाखा प्रबंधक हथियार भिड़ा चाबी देने का दबाव बनाने लगा। डरकर उन्होंने चाबी दे दी। इसके बाद बदमाशों ने लाकर में रखे सभी रुपये पास में रखे दो बैग में भरे और फरार हो गए। इसी बीच सफाईकर्मी अनूप कुमार बैंक में आया तो उसकी पिटाई कर दी।

क्या कहते हैं अधिकारी

इस संबंध में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि छात्र की तरह दिखने वाले चार बदमाशों ने दो महिला बैंककर्मी को बंधक बनाकर 26 लाख 40 हजार 560 रुपये लूट लिए और फरार हो गए। एफएसएल की टीम बुलाई गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

हाल में हुईं बैैंक लूट की घटनाएं

सारण :

11 मार्च 2022 को सोनपुर के उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक से 4.50 लाख की लूट। अब तक उद्भेदन नहीं।

औरंगाबाद :

31 मार्च 2022 को रफीगंज प्रखंड के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक कजपा से दो लाख 37 हजार रुपये की लूट। 12 अप्रैल को तीन गिरफ्तार, 44 हजार बरामद।

बेगूसराय :

दो मार्च 21 को चेरिया बरियारपुर के आकोपुर यूको बैंक से 6 लाख लूट। 31 मार्च 21 को पांच गिरफ्तार, 22 हजार बरामद।

नालंदा:

नौ मार्च 2022 को नालंदा थाना क्षेत्र के बडग़ांव स्थित ग्रामीण बैंक में साढ़े सात लाख की लूट। 17 मार्च को तीन गिरफ्तार, पांच लाख बरामद।

रोहतास : छह दिसंबर 2021 को बिक्रमगंज के शिवपुर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 11 लाख 46 हजार की लूट। अभी तक उद्भेदन नहीं।

बक्सर :

छह माह पहले डुमरांव के निजी फाइनेंस बैंक से 8 लाख की लूट। छह गिरफ्तार, पूरी रकम बरामद नहीं।