पटना (ब्यूरो)। शराब कारोबारी शराब लाने को लेकर तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। बिदुपुर थाना की पुलिस ने सोमवार की अल सुबह गश्ती से लौटने के दौरान माइल चंवर जाने वाली पथ में चिमनी के निकट खड़ी एक गिट्टी लोड ट्रक को गुप्त सूचना के आधार पर जांच की तो उस पर गिट्टी के अंदर छिपाकर कर रखे गए 288 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया। पुलिस यह देखकर हतप्रभ रह गई। पुलिस ने ट्रक के साथ शराब को जब्त कर लिया है। इस मामले में बिदुपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।

मिली थी गुप्त सूचना

इस संबंध में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि रात्रि गश्ती से लौटने के क्रम में गुप्त सूचना मिला थी कि शराब की बड़ी खेप पहुंचने वाली है। इसी सूचना के आलोक में शक के आधार पर जब गिट्टी लोड ट्रक की जांच की गई तो उसके अंदर छिपाकर रखे गए अंग्रेजी शराब के कार्टन पाए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ट्रक को जब्त कर थाना ले आई है। हालांकि पुलिस के आने की भनक मिलते ही कारोबारी और चालक फरार हो गए थे।

15 से 20 लाख है बाजार मूल्य का अनुमान

थानाध्यक्ष ने बताया कि लगभग 2566 लीटर के करीब अंग्रेजी शराब 288 कार्टन से बरामद किए गए हैं। जिसका बाजार में अनुमानित कीमत 15 से 20 लाख रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है। थानाध्यक्ष पांडेय ने बताया कि इस छापेमारी अभियान में उनके साथ सब इंस्पेक्टर यशवंत मिश्रा, धर्मजीत महतो, अवधेश कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान थे।