पटना (ब्यूरो)। पुलिस और कोबरा बटालियन ने गुरुवार को नक्सलियों के विरुद्ध मदनपुर थाना क्षेत्र स्थित पचरुखिया जंगल के अंजनवा, कसमर स्थान, बनरवा और निमिया बथान के पहाड़ पर सर्च आपरेशन चलाया। इस दौरान चार आइईडी (केन बम), दो रायफल, 28 कारतूस, 250 मीटर डेटोनेटर, खाने-पीने की सामग्री, बर्तन से लेकर दैनिक उपयोग के सामान की बरामदगी हुई है। बरामद केन बम में एक पांच किलो और दूसरा तीन किलो का है।

चलाए गए सर्च अभियान
एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ 22 से 26 अगस्त तक चलाए गए सर्च आपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को अंजनवां, निमिया बथान, बनरवा और कसमर स्थान पहाड़ पर नक्सलियों के ठिकाने का पता चला। हालांकि, सर्च आपरेशन की भनक लगते ही नक्सली भाग निकले। उन्होंने बताया कि बरामद केन बम एवं खाने-पीने और दैनिक उपयोग की सामग्री को जंगल में ही विनष्ट कर दिया गया। बरामद हथियार में एक पुलिस की राइफल है। उसकी जांच चल रही है। दूसरा हथियार नक्सलियों द्वारा आपूर्तिकर्ता से खरीदा गया है। मामले में प्रमोद मिश्रा, बिनय यादव, अरुण पासवान, ललन भोक्ता समेत 33 नक्सलियों को नामजद किया गया है।

पहले भी बरामद हुए हैं सामान
एसपी ने बताया कि पहले भी नक्सलियों के ठिकानों से बड़ी मात्रा में आइईडी, कारतूस, हथियार समेत खाने और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किए गए हैं। लगातार बरामदगी और लंगुराही, पचरुखिया एवं तरी में सुरक्षाबलों का कैंप लगने से नक्सली हताश व बौखलाएं हैं। नक्सलियों के विरुद्ध लगातार सर्च आपरेशन चलाए जा रहे हैं।