श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन् : बालू का अवैध खनन रोकने में असफल रहे पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई जारी है। पटना के पाली के एसडीपीओ तनवीर अहमद को पद से हटाकर गुरुवार को पुलिस मुख्यालय बुला लिया गया। इनके अलावा भोजपुर के पंकज रावत, डिहरी के संजय कुमार और औरंगाबाद सदर के एसडीपीओ अनूप कुमार को भी पद से हटाकर मुख्यालय बुला लिया गया। अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय ने चारों एसडीपीओ को तत्काल पटना स्थित पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने आधा दर्जन जिलों में बालू के अवैध खनन मामले की जांच के बाद तैयार रिपोर्ट के आधार पर ही यह कार्रवाई की गई है।

अब तक 40 अफसरों पर कार्रवाई

बालू के अवैध खनन मामले में अब तक पुलिस और प्रशासन के 40 पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। सभी पदाधिकारी बालू घाटों से जुड़े जिले पटना, भोजपुर, सारण, औरंगाबाद और रोहतास में पदस्थापित थे। सबसे पहले बीते रविवार को एक दर्जन थानाध्यक्ष समेत 18 दारोगा और इंस्पेक्टर का रेंज से बाहर तबादला किया गया था। इसके बाद बुधवार को भोजपुर और औरंगाबाद के एसपी समेत एसडीओ, सीओ, डीटीओ व एमवीआई स्तर के डेढ़ दर्जन प्रशासनिक पदाधिकारियों का तबादला किया गया।