राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति के घर से पुलिस ने 40 पेटियों में बंद विभिन्न ब्रांडों की 397 लीटर शराब बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने गृहस्वामी समेत तीन लोगों को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि नए साल पर मनाए जाने वाले जश्न के दौरान बिक्री करने के लिए शराब की बड़ी खेप पहले से मंगा कर रखी गई थी।

इस संबंध में जानकारी देते राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नए वर्ष के जश्न पर बिक्री के लिए अकबरपुर में भारी मात्रा में शराब की खेप मंगाई गई है। प्राप्त सूचना का सत्यापन करने के बाद अकबरपुर निवासी पप्पू कुमार पिता मनोज कुमार ङ्क्षसह के घर की घेराबंदी करते हुए पुलिस द्वारा छापेमारी कर घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान घर में छिपाकर रखा 40 पेटियों में बंद विभिन्न ब्रांड की शराब पाई गई। बरामद शराब का आकलन करने पर कुल 397 लीटर शराब पाते हुए जब्त कर लिया गया।

इस दौरान शराब की खेप दूसरे गांवों में पहुंचाने के लिए मौके पर मौजूद धनसोई थाना क्षेत्र के समहुता गांव निवासी रिशु कुमार एवं अमरजीत कुमार दोनों पिता सुभाष चौहान को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इसी क्रम में दोनों की पल्सर बाइक भी जब्त कर ली गई है। पूछताछ में पता चला कि शराब की खेप चोरी छीपे उत्तर प्रदेश से लाकर नए साल पर खपाने की तैयारी थी। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देश पर प्रतिदिन शराब के विरुद्ध अभियान चलाते हुए छापेमारी की जा रही है।