- रविवार को 1.70 लाख को मिली वैक्सीन की डोज

- वैक्सीन लेने वालों की संख्या 2.08 करोड़ के पार

PATNA : छह महीने में छह करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए एक जुलाई से टीकाकरण महाभियान शुरू किया गया था। अभियान के महज 18 दिन में छह हजार से अधिक केंद्रों पर 48 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ ही विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि हर महीने एक करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य हर हाल में हासिल किया जाएगा। यदि किसी दिन टीके की कमी से कम टीकाकरण होता है तो कमी के अनुपात में अगले दिन दोगुने से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है।

सर्वाधिक टीका युवाओं को

कोविन पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार विगत 18 दिन में बिहार में 48,02,228 लोगों का टीकाकरण किया गया। सर्वाधिक टीका युवा आबादी यानी 18-45 उम्र वालों को दिए गए हैं। बता दें कि बिहार में नौ मई से 18 जुलाई के बीच 18-45 उम्र के 95,72,227 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इनमें सर्वाधिक टीके एक जुलाई से 18 जुलाई के बीच दिए गए।

पटना में संडे को 24,086 टीका

रविवार 18 जुलाई को राज्य में रात नौ बजे तक 1.70 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका था। टीकाकरण रात को भी जारी है। पटना में रविवार को 24,086 लोगों को टीके दिए गए। जबकि अन्य प्रमुख जिले में मुजफ्फरपुर में 3684, पूर्वी चंपारण में 24,764, दरभंगा में 12,882, भागलपुर में 13,518, टीके दिए गए। हालांकि पोर्टल के अनुसार रविवार को लखीसराय, अरवल, मधेपुरा और सिवान में टीकाकरण नहीं हो सका। राज्य में अब टीका लेने वालों की संख्या 2,08,95,340 हो गई है। अब तक 1,77,45,470 को पहली, जबकि 31,49,870 को दोनों डोज दी जा चुकी हैं।

----------

पटना में 16 तो प्रदेश से 81 पॉजिटिव केस मिले

प्रदेश में कोरोना के 81 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। रविवार को सबसे ज्यादा केस दरभंगा और पटना जिले से मिले। पटना से 16, जबकि दरभंगा से 14 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को दो लोगों की मौत कोरोना से होने की पुष्टि की।

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि प्रदेश में शनिवार-रविवार मिलाकर कुल 1,40,189 टेस्ट किए गए। जिसमें संक्रमण दर 0.05 फीसदी पाई गई। रिपोर्ट के अनुसार अररिया, अरवल, बांका, बक्सर, गया, जहानाबाद, मुंगेर, नवादा, रोहतास, शिवहर, सिवान, वैशाली और पश्चिम चंपारण से रविवार को कोई नया केस नहीं मिला है।

109 पेशेंट हुए रिकवर

विभाग ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटे में 109 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही स्वस्थ दर 98.57 फीसदी हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित रहे दो लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9629 हो गई है।