-तय अवधि में बैंकों को निपटाना होगा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का आवेदन

-आवेदन रद्द करने पर एसएमएस से बताना होगा कारण

PATNA : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत वर्ष ख्0क्म्-क्7 में बीस हजार करोड़ रुपए शिक्षा ऋण के रूप में सूबे के स्टूडेंट्स को मिल सकेगा। अनुमान के अनुसार इस अवधि में करीब पांच लाख स्टूडेंट्स को योजना का लाभ मिल सकेगा। शिक्षा ऋण के लिए जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में स्टूडेंट्स को अभिभावक के साथ संयुक्तआवेदन देना होगा।

यूं होगा निबंधन

जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र पर स्टूडेंट को उच्च शिक्षण संस्थान में नामांकन से संबंधित प्रमाण पत्र, नामांकन संबंधी चयन पत्र, शिक्षण संस्थान से प्राप्त शुल्क विवरण, आवास प्रमाण पत्र और क्ख्वीं परीक्षा पास होने का प्रमाण पत्र देना होगा। आवेदक के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए। जिला निबंधन सह परामर्श केंद्रों पर आधार कार्ड बनाए जाने की व्यवस्था भी की गई है।